क्‍या अक्टूबर में ‘कांग्रेस अध्यक्ष’ बन जाएंगे राहुल गांधी?

0

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज हुई बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तनाव सरकार की घोर नाकामी को दिखाता है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की।

बैठक में सरकार की आर्थिक नीतियों, किसानों की स्थिति पर चिंता जताई गई। कांग्रेस ने एनडीए सरकार को सिर्फ नारों और पब्लिसिटी की सरकार बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आपसी भाईचारा बनाए रखने में नाकाम रही है। हर तरफ डर और खौफ का माहौल है।

देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई करते हुये कांग्रेस ने एनडीए सरकार के तीन साल को निराशाजनक करार दिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि देश में किसान बेहाल और युवा बेरोजगार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की जम्मू-कश्मीर नीति की आलोचना की।

इसके साथ ही इस बैठक में पार्टी के आंतरिक चुनावों के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. इस प्रक्रिया को 15 अक्तूबर तक पूरा किया जाना है। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में हुई CWC (Congress Working Committe) की बैठक में सदस्यों ने एकमत से यह मजबूत भावना व्यक्त की थी कि राहुल को पार्टी की कमान सौंपी जाए.

इसके अलावे बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के मसले पर भी चर्चा की गई और इस मुद्दे पर विपक्ष की एकता बनाने की कोशिश पर बातचीत हुई।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *