भारत फिर से हासिल करेगा सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा- निति आयोग
नीति आयोग के मुताबिक सरकार का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने तक जीडीपी विकास की दर आठ फीसदी होने की उम्मीद है।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढिया ने आज सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर ये बात कही। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा फिर से हासिल कर लेगा।
नीति आयोग ने आर्थिक सुधारों पर जोर देते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की साढ़े सात फीसदी की दर से आर्थिक विकास करने की संभावना है।
Going forward, growth in the current year will be around 7.5%; Govt to hit sustained 8% growth rate over the next 2 years: Dr.@APanagariya
— NITI Aayog (@NITIAayog) June 2, 2017
नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया को संबोधित करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि सरकार को नाजुक अर्थव्यवस्था विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि हम कई मायनों में आगे बढ़े हैं। बहुत सी सकारात्मक चीजें हुई हैं, विकास में सुधार आया है और एफडीआई में भी उछाल देखने को मिला है।
जीएसटी पर बोलत हुये पानगढ़िया ने इसे अब तक का महत्वपूर्ण टैक्स सुधार बताया है। नीति आयोग के मुताबिक आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश और पंजाब में विकास योजनाओं पर खास तवज्जों दी जा रही है। साथ ही रोजगार सृजन और शिक्षा के क्षेत्र में नीति आयोग योजना बना रहा है।
नोटबंदी के बाद कृषि को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में गिरावट आई। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर चौथी तिमाही में घटकर 5.3 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.7 प्रतिशत रही थी। अब सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को और मजबूत करना बड़ी चुनौती है।