अगले दो साल में 2 से 3 लाख युवाओं को रोज़गार देगी झारखंड सरकार
केंद्रीय सूचना-प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रांची में राज्य के पहले गारमेंट मैनुफैक्चिरिंग एंड एक्सपोर्ट यूनिट ओरिएंट क्राफ्ट का उदघाटन करते हुये कहा कि ये झारखंड के लिए वरदान साबित होगी । उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
ज़रुर पढ़े- साहेबगंज घटना में मृत महिला के बच्चे का भरण-पोषण व शिक्षा की जिम्मेवारी उठाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड तेजी में तेजी से विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की मेहनत रंग लायी, मुख्यमंत्री ने इस सेक्टर के लिए बहुत काम किया, एक दिन टेक्सटाइल सेक्टर झारखंड का प्रमुख सेक्टर बनेगा।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया कि अगले चार-पांच वर्षां में झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।
उन्हांने कहा कि राज्य में निवेशकों के लिए बेहतर माहौल और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कई स्तरों पर प्रयास कर रही है।
पढ़े- झारखंड में बालू परिवहन पुलिस चेकिंग से मुक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि गारमेंट उद्योग से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओरिएंट क्राफ्ट द्वारा 9000 बच्चों को रोजगार देने का पुण्य काम किया जा रहा है,एक साल में इतना निवेश सरकार की कार्यशैली को बताता है।
उन्हांने कहा कि दो साल में दो से तीन लाख लोगां को नौकर देंगे। टेक्सटाइल की दुनिया में झारखंड हब बन सकता है।