अब LED से रौशन होंगे झारखंड के नगर-निकाय

0

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी नगर निकायों को LED स्ट्रीट लाइट से रौशन करने की घोषणा की है। उन्होंने 1 साल के भीतर सभी 43 नगर निकायों में LED स्ट्रीट लाइट लगाने का आशवासन दिया है।  पहले चरण में 11 नगर निकायों में लगभग 1 लाख लाइटेें लगायी जा रही हैं। इसके  साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाइट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

press_release_32480_14-06-2017
MoU के दौरान मुख्यमंत्री रधुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, EESL के प्रोग्राम मैनेजर प्रभात कुमार व नगर निकायों के प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी नगर निकायों को LED स्ट्रीट लाइट से रौशन करने की घोषणा की है। उन्होंने 1 साल के भीतर सभी 43 नगर निकायों में LED स्ट्रीट लाइट लगाने का आशवासन दिया है।  पहले चरण में 11 नगर निकायों में लगभग 1 लाख लाइटेें लगायी जा रही हैं। इसके  साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लाइट लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

जिन गांवों में बिजली पहुंच गयी है, वहां पहले ये लाइट लगायी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगने से लोग देर रात तक आवागमन कर सकेंगे, दुकानें खुली रख सकेंगे। लोगों में सुरक्षा की भावना भी आयेगी। इससे न केवल लोगों को लाभ होगा, बल्कि सरकार को भी बिजली बिल में भारी बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देष दिया कि दुर्गा पूजा से पहले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा सावन से पहले देवघर में कांवड़िया पथों पर स्ट्रीट लाइटें लगा दी जायेंगी।

 

press_release_32482_14-06-2017
ग्रामीण क्षेत्रों में LED स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान की गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे, इसके लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देष दिया कि दुर्गा पूजा से पहले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तथा सावन से पहले देवघर में कांवड़िया पथों पर स्ट्रीट लाइटें लगा दी जायेंगी।

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण में देवघर, बासुकीनाथ नगर पंचायत, दुमका नगर परिषद, आदित्यपुर नगर निगम, हजारीबाग नगर निगम, जुगसलाई नगरपालिका, जमशेदपुर, मानगो, धनबाद नगर निगम, मेदिनीनगर नगर परिषद के लिए आज MoU किया गया है।

आपको बता दें कि LED लाइटों से राज्य सरकार को 4.66 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी, जिससे राज्य को 21 करोड़ रुपये का वार्षिक बचत होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *