किसान समस्या के त्वरित समाधान के लिए ‘मुख्यमंत्री किसान राहत कोषांग’ का गठन।
झारखण्ड सरकार ने किसानों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए ‘मुख्यमंत्री किसान राहत कोषांग’ की स्थापना किया है । यदि किसी किसान को कोई भी समस्या होती है तो वे यहां फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं।
मुख्यमंत्री किसान राहत हेल्पलाइन शनिवार 22 जुलाई से कार्य करना प्रारंभ कर देगी। हम हर पल किसानों की सेवा में तत्पर हैं#MyJharkhand pic.twitter.com/LNiBApgB1C
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 21, 2017
किसान की बताई समस्या 3 दिन में हर हाल में हल किया जाएगा। यदि समस्या हल होने में देर होती है तो किसान को उसकी वजह बताई जाएगी ।
किसान राहत हेल्पलाइन फोन नंबर 0651-2490542 व 7632996429 पर फोन कर किसी भी वक्त अपनी समस्या नोडल अधिकारी को बता सकते हैं । ये कोषांग 24 घंटे काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हम किसानों की सेवा करने को हर पल तत्पर हैं । किसानों को कोई समस्या हो तो वे घबरायें नही, झारखंड सरकार हर पल उनके साथ है। कोई भी समस्या आने पर किसान भाई-बहन किसान राहत हेल्पलाइन पर फोन करें । 3 दिन में हर हाल में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा ।
इस काम के लिए खास तौर पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो कृषि सचिव के सीधे निर्देशन में काम करेगा । नोडल अफसर के पास जो भी शिकायत आएगी ,उसे मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में भी लाया जाएगा। किसानों की सहायता के लिए झारखंड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान राहत कोष’ का गठन भी किया है।