कुलभूषण जाधव को जल्द ही छुड़वा लिया जाएगा-सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है की पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव को जल्द ही छुड़वा लिया जाएगा। सुषमा आज सरकार के तीन साल पुरे होने पर अपने मंत्रालय का लेखा जोखा पेश कर रही थी।
उन्होने कहा कि पाकिस्तान भले ही दावा करे लेकिन कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में नहीं ले जाया जा सकता है।
उन्होंने शिमला और लाहौर समझौते का हवाला देते हुए कहा की इन समझौतों में स्पस्ट है की ये मामला द्विपक्षीय स्तर पर ही सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को तीन स्तंभ के आधार पर तैयार किया है।
सोमवार को तीन साल पुरे होने पर विदेश मंत्री ने कहा की अमेरिका के पेरिस समझौते से बाहर होने के बाद भारत-अमेरिका के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा की एच1बी वीजा में अभी तक तो इसमें तो कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन यह चिंता की बात है।
उन्होंने पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को छुड़वा लेने का भी भरोसा दिलवाया।
अपने तीन साल के कामकाजों का लेखा- जोखा देते हुये उन्होने कहा कि कि पिछले 6 साल में एफडीआई में 37.5 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त हुई है। भारत का महत्व दुनिया भर में बढ़ रहा है। विदेश में मुसीबत में फंसे करीब 80,000 भारतीयों को भारत लाया गया है।