गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस और एक बछड़े का सर मिलने पर हंगामां
गिरिडीह में तीन वाहनों में मवेशी के साथ प्रतिबंधित मांस और एक बछड़े का सर मिलने की सूचना के बाद जमकर हंगामा हुआ।
मामले को बढ़ते देख लोग सड़कों पर आ गए और सड़क जाम कर एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
बीच-बचाव में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें स्थानीय एसडीओ समेत कई अधिकारी घायल हो गये। वहीं एसडीपीओ प्रमुख को भी हल्की चोट आई है। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी की।
बता दे की रविवार को तीन वाहनों पर 5 दर्जन गाय व बछड़े को लेकर कुछ व्यपारी बिहार से झारखण्ड के धनबाद व पश्चिम बंगाल जा रहे थे, गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में कुछ हिन्दू संगठनों ने तीनों वाहनों को रोका. वाहन चालकों व व्यपारिओं से कथित तौर पर मारपीट की।
इसी दौरान एक वाहन में बछड़े का डमी सर मिला जिसकी तश्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. मामला बढ़ा तो लोग सड़कों पर उतर कर जाम, आगजनी करने लगे।
मौके पर स्थानीय विधायक प्रो जेपी वर्मा भी पहुंचे. इसी दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें एक दर्जन के करीब पुलिस कर्मी, अधिकारी भी घायल हुए हैं।
फिलहाल इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जांच पड़ताल जारी है।