जिद पर अड़ा गहलोत कैंप, राजस्थान में अब क्या होगा?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश में बड़ा सियासी संकट उत्पन्न हो गया है। रविवार गहलोत समर्थक विधायकों ने आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए इस्तीफे का ऐलान कर दिया। विधायक दल की बैठक को बहिष्कार कर गहलोत गुट के सभी विधायक स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे गए। गहलोत कैंप के करीब 92 विधायकों ने अभीतक इस्तीफे सौंपें हैं। आज दिल्ली से भेजे गये पर्यवेक्षक सभी विधायकों की एक-एक कर राय लेंगे।