झाड़ू लगाने से मना किया तो शिक्षक ने छात्रा को पीटा, केस दर्ज
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने स्कूल में झाड़ू लगाने को कहा था। मना करने पर शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराना पडा। घटना विशुनपुर स्थित संध्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय में बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। यहां के एक शिक्षक ने छात्रों से झाडू लगाकर कूड़ा बाहर फेंकने और शौचालय में पानी डालने के लिए कहा था। छात्रों ने शिक्षक की बात को मानने से इंकार कर दिया।इससे नाराज आरोपी शिक्षक ने बच्चों को जमकर पीटा और उन्हें स्कूल से भगा दिया। पिटाई के बाद रूबी पुत्री सुखराम कक्षा 4, राम केवल पुत्र मतऊ कक्षा 5, रूपचंद्र पुत्र गुरुदीन कक्षा 3, मल्हू पुत्र मैकू कक्षा 1, मधु पुत्री तीरथ कक्षा 2, रीमा पुत्री सुखराम कक्षा 5, सपना पुत्री विक्रम कक्षा 5, गुड़िया पुत्री राकेश कक्षा 1 घर पहुंच परिजनों को सारी बात बताई।इस पर अभिभावक छात्रों के साथ विद्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जिस पर शिक्षक ने अभिभावकों से भी अभद्रता की और उन्हें विद्यालय से भगा दिया। इससे नाराज अभिभावक थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत की।
प्रकरण गंभीर हैं, बच्चों से सफाई कराने के लिए पिटाई का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। पहले की जांच में भी शिक्षक की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही है।
– मुकेेश कुमार, एबीएसए पूरेडलई
आरोपी शिक्षक ने पुलिस को दी फर्जी सूचना
बच्चों और अभिभावक को स्कूल से भगाने के बाद शिक्षक ने 100 नंबर पर झूठी सूचना दी कि ग्रामीण विद्यालय में तोड़ फोड़ कर रहे हैं।
जांच को पहुंचे उपनिरीक्षक बीडी यादव मौके पर मामला उल्टा पाया। ग्रामीणों ने उनको सारी जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने एसडीएम रामसनेहीघाट प्रभाकांत अवस्थी को सारी घटना से अवगत कराया। एसडीएम ने बीएसए को मामले से अवगत कराकर कार्यवाही कराने की बात कही। उपनिरीक्षक बीडी यादव ने बताया कि 100 नंबर पर विद्यालय में तोड़फोड़ की जानकारी आरोपी शिक्षक द्वारा दी गयी थी। मौके पर सूचना फर्जी पाई गई। शिक्षक द्वारा बच्चों से झाडू़ लगवाने को कहा गया था। बच्चों के मना करने के बाद उनके पिटाई कर खदेड़ने पर विवाद हुआ है। अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।