झारखंड प्रशासनिक सेवा के बाबू निलंबित, मुख्यमंत्री ने दिया निलंम्बन का आदेश
उनपर मनरेगा एवं इंदिरा आवास जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन में कोई अभिरूचि नहीं लेने का भी आरोप है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के खाखा सुशील कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।
उनके उपर कई दिनों तक ऑफिस में अनुपस्थित रहने का आरोप था। प्राप्त जानकारि के अनुसार वे दिनांक 17 फरवरी 2017 से 23 फरवरी 2017 तक अवकाश का आवेदन देकर बिना नियंत्री पदाधिकारी से स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित थे।
साथ ही उनपर मनरेगा एवं इंदिरा आवास जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन में कोई अभिरूचि नहीं लेने का भी आरोप है।
उनके अवकाश आवेदन पर (अंकित सम्पर्क सूत्र) हेतु पता अंकित नहीं किया गया तथा 4 मार्च 2017 तक इनके द्वारा अवकाश विस्तार हेतु कोई अन्य आवेदन भी जमा नहीं किया गया है। फिलहाल मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल सेवा से निलंबित करने का आदेश दिया है।