जो बूथ जीतेगा…वही चुनाव जीतेगा- रघुवर दास
प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता संवाद में हुए शामिल होने गये सीएम ने कहा कि झारखंड, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है और आगामी चुनाव में संतालपरगना की सभी सीटों पर पार्टी कब्जा जमाएगी।
संताल परगना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सीएम ने कहा कि अभी दिल्ली से लेकर पंचायत स्तर तक कई कार्यक्रम हो रहे है , जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं को बूथ कमेटी पर ध्यान देना होगा।
ज़रुर पढ़ें- उप-राष्ट्रपति झारखंड में करेंगे #SmartCity का शिलान्यास, जानें और क्या रहेगा खा़श ?
किसी भी चुनाव में मंडल स्तर के कार्यकर्त्ताओं की बड़ी भूमिका होती है, भाजपा आगामी चुनाव में संताल परगना की सभी सीटों पर कब्जा जमा सके, इसके लिए बूथ स्तर पर तैयारी करनी होगी, क्योंकि जो बूथ जीतेगा,वही चुनाव जीतेगा।
पढ़ें- अगले दो साल में 2 से 3 लाख युवाओं को रोज़गार देगी झारखंड सरकार
गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित गोड्डा कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित संताल परगना प्रमंडलीय स्तरीय कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी शामिल हुए।