झारखण्ड में नक्सलियों का तांडव,स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को किया आग के हवाले, चिपकाये पोस्टर

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
IMG-20170526-WA0009
आग से जला मालगाड़ी का इंजन

बीती रात बोकरो जिले के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है।

नक्सलियों ने स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया साथ ही स्टेशन परिसर में आगजनी भी की। ये घटना देर रात करीब 12 बजे की है।

20-25 की संख्या में आए नक्सलीयों ने पहले मालगाड़ी के चालक से वाकी टॉकी छीनी, फिर स्टेशन परिसर में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी। आग से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।

IMG-20170526-WA0002
घटना के बाद क्षत-विक्षत पड़ा मालगाड़ी का डब्बा

इसके अलावा भाकपा माओवादियों ने स्टेशन परिसर में जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाया है जिसमे 29 मई को CNT-SPT एक्ट में संशोधन के खिलाफ बुलाए गए बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।

IMG-20170526-WA0010
भाकपा माओवादियों व्दारा चिपकाया गया पोस्टर जिसमें 29 मई को बंद का आव्हाहन किया गया है
IMG-20170526-WA0005
मालगाड़ी पर चिपकाया गया पोस्टर

 

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल आरपीएफ कमांडेंट, बोकारो जिला पुलिस के आधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे व हालाक को काबू में किया।

घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है जिसमें भाकपा माओवादी का महिला दस्ता भी शामिल था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *