झारखण्ड में नक्सलियों का तांडव,स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को किया आग के हवाले, चिपकाये पोस्टर
बीती रात बोकरो जिले के डुमरी विहार स्टेशन पर नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है।
नक्सलियों ने स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को आग के हवाले कर दिया साथ ही स्टेशन परिसर में आगजनी भी की। ये घटना देर रात करीब 12 बजे की है।
20-25 की संख्या में आए नक्सलीयों ने पहले मालगाड़ी के चालक से वाकी टॉकी छीनी, फिर स्टेशन परिसर में खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी। आग से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।
इसके अलावा भाकपा माओवादियों ने स्टेशन परिसर में जगह-जगह पोस्टर भी चिपकाया है जिसमे 29 मई को CNT-SPT एक्ट में संशोधन के खिलाफ बुलाए गए बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल आरपीएफ कमांडेंट, बोकारो जिला पुलिस के आधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे व हालाक को काबू में किया।
घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है जिसमें भाकपा माओवादी का महिला दस्ता भी शामिल था।