दुर्गापूजा और मुहर्रम की समितियों के साथ परस्पर संवाद सुनिश्चित करें उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक- मुख्य सचिव
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा तथा पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को दुर्गापूजा और मुहर्रम के लिए बनाई गई समितियों के साथ परस्पर संवाद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही सभी उपायक्तों व पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन हेतु आयोजन समिति से समन्वय स्थापित कर उनकी मान्यताओं व परंपराओं के अनुरूप विसर्जन की तिथि व मुहर्रम के जुलूस की निर्धारित तिथि, समय और रूट को लेकर परस्पर समन्वय रखें।
उन्होनें कहा कि आपसी सहयोग, सौहार्द और भाईचारा कायम रहे तथा किसी भी परिस्थिति में कोई विवाद उत्पन्न ना हो।
मुख्य सचिव ने कहा है कि पूरे राज्य में दुर्गापूजा और मुहर्रम का त्यौहार परस्पर सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाया जाए। इसके लिए वे दुर्गापूजा आयोजन समिति एवं मुहर्रम के लिए बनाई गई समितिओं से लगातार संपर्क में रहें।