देवघर : कांग्रेस ने भूख से हुई मौत पर सरकार को घेरा
देवघर में कांग्रेस पार्टी की बैठक की गयी, जिसमें पाकुड़ से कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोइनुल हक सहित देवघर जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
वाहां मौज़ूद नेताओं ने एक सुर में झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से सिमडेगा में एक बच्ची भूख से मर गई और उसको अनाज नहीं मिला इससे शर्म की बात कुछ हो ही नहीं सकती।
विधायक आलमगीर आलम ने बोलते हुये कहा कि प्रशासन सिमडेगा मामले की लीपा-पोती में लग गयी है।प्रशासन बच्ची की मौत मलेरिया से होने की बात कह रही है। अगर बच्ची को मलेरिया थी तो सरकार हजारों करोड़ रुपये मलेरिया उन्मूलन में किस बात का खर्च करती है? ऐसे में उसकी मौत होना सरकार के इन योजनाओं के पोल खोलती है ।
ये भी पढ़े- झारखंड में भूख से एक और मौत, 1 साल से नहीं मिल रहा था राशन
उन्होंने रघुवर सरकार को प्रचार-प्रसार की सरकार बताते हुये कहा कि, राज्य और केन्द्र सरकार महंगाई कम करने की बात करती है, लेकिन महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे माहौल में जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। जिसका ज़वाब जनता 2019 के चुनाव में देगी।
वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस के सचिव मोइनुल हक ने बताया कि आज हुई बैठक में राहुल गांधी के दिशा-निर्देश पर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक कमेटी बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने पर ज़ोर दिया गया।