धनबाद के वृद्ध दंपति ने मांगी प्रधानमंत्री से इच्छामृत्यु की अनुमति…
ये बात सुनकर शायद आपको हैरानी हो लेकिन ये सच है…जी हाँ! धनबाद के महुदा निवासी लखन विश्वकर्मा अपने इकलौते पुत्र 22 वर्षीय संतोष विश्वकर्मा के शर्पदंश से मृत्यु हो जाने से इतने आहत हैं कि उन्होनें ये कदम उठाने का फैसला ले लिया है।
पुत्रवियोग से शोकाकुल दंपति ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इच्छामृतु की अनुमति की मांग की है।
घटना बाघमारा प्रखंड के लोहपिट्टी की है। जानकारि के मुताबिक 22 वर्षीय संतोष पिछले शनिवार शाम शौच के लिए गये थे जहां सांप कांटनें से इनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फ़ानन में परिवारवाले इन्हे बोकारो के जेनरल अस्पताल ले गये लेकिन वांहा डॉक्टर नें जवाब दे दिया। परिवारवालों ने चंदा कर इन्हें रांचीं के मेडिको अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि दोनों आखों की रौशनी खो चुके लखन विश्वकर्मा व उनकी पत्नी शांती देवी का एकमात्र सहारा उनका इकलौता संतान संतोष ही था जो अपने जिविकोपार्जन से पुरे परिवार का भरण-पोषण करता था।
वृद्ध लखन ने बताया कि अब उसके ना होने से परिवार के खर्च वहन की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होनें बताया कि ना ही उन्हें पेंशन मिलती है और ना ही घर पे खानें को अनाज है।