नये कारखानों के ट्विट पर जनता मांगे रघुवर दास से जवाब!
दिन में 2 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से जैसे ही नये 5029 औद्योगिक यूनिटों की स्थापना के बारे में कहा गया, लोग इन उद्योगों का पता-ठिकानां पुछनें लग गये।
क्या आप जानते हैं? झारखण्ड के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसलिए 5029 सूक्ष्म औद्योगिक यूनिटों की स्थापना हुई है। #NewJharkhand pic.twitter.com/bYtc5qQ3OT
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 24, 2017
दरअसल मुख्यमंत्री रघुवार दास नें अपने ट्विट में कहा है कि झारखण्ड के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए 5029 सूक्ष्म औद्योगिक यूनिटों की स्थापना हुई है। लेकिन ये कंपनियां किस क्षेत्र की हैं, और इनकी स्थापना किन जगहों पर हुई है ये नहीं बताया है।
संदीप चौधरी नामक एक शक्स नें जब इसके बारे में जानना चाहा तो मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।अभिषेक नामक एक यूजर ने पूछा कि ये कारखानें कहाँ हैं? हमनें 24 जिलों में ढूंढ लिए…
आर.पी शाही नाम के एक सक्श नें कहा कि कई उद्योग बंद हो गये हैं और युवा बेरोज़गार, ऐसी स्थिति इससे पहले कभी उत्पन्न नहीं हुई थी।
नाद नामक एक यूजर नें कहा कि अगर आप बतायें तो हमें जानकर खुशी होगी…
जब हमारी टीम नें सरकार का पक्ष जानना चाहा तो वे गोल-मटोल ज़वाब देते नज़र आये।
बहरहाल मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से भले ही कोई जवाब न आया हो लेकिन लोग सरकार से ये जानना चाहते हैं कि इन कंपनियों की स्थापना कहां हुई है और ये कंपनियां किस क्षेत्र की हैं ।