नये कारखानों के ट्विट पर जनता मांगे रघुवर दास से जवाब!

0

दिन में 2 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से जैसे ही नये 5029 औद्योगिक यूनिटों की स्थापना के बारे में कहा गया, लोग इन उद्योगों का पता-ठिकानां पुछनें लग गये।

दरअसल मुख्यमंत्री रघुवार दास नें अपने ट्विट में कहा है कि झारखण्ड के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए 5029 सूक्ष्म औद्योगिक यूनिटों की स्थापना हुई है। लेकिन ये कंपनियां किस क्षेत्र की हैं, और इनकी स्थापना किन जगहों पर हुई है ये नहीं बताया है।  

संदीप चौधरी नामक एक शक्स नें जब इसके बारे में जानना चाहा तो मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।chaudharyअभिषेक नामक एक यूजर ने पूछा कि ये कारखानें कहाँ हैं? हमनें 24 जिलों में ढूंढ लिए…

Captureआर.पी शाही नाम के एक सक्श नें कहा कि कई उद्योग बंद हो गये हैं और युवा बेरोज़गार, ऐसी स्थिति इससे पहले कभी उत्पन्न नहीं हुई थी।

RPनाद नामक एक यूजर नें कहा कि अगर आप बतायें तो हमें जानकर खुशी होगी… 

lastजब हमारी टीम नें सरकार का पक्ष जानना चाहा तो वे गोल-मटोल ज़वाब देते नज़र आये।

बहरहाल मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट से भले ही कोई जवाब न आया हो लेकिन लोग सरकार से ये जानना चाहते हैं कि इन कंपनियों की स्थापना कहां हुई है और ये कंपनियां किस क्षेत्र की हैं ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *