व्हिप के बावजूद राज्यसभा में अनुपस्थित रहने पर अमित शाह ने लगाई पार्टी सांसदों की क्लास

0

दरअसल मौजूदा ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए सोमवार को राज्य सभा में संविधान के 123 वें संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई थी लेकिन कांग्रेस के संशोधन के पारित होने के बाद तकनीकी वजहों से बिल का महत्वपूर्व प्रावधान कानून का हिस्सा बनने से रह गया था।


बीजेपी नेता अमित शाह ने आज हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में संसद से पार्टी सांसदों की गैरहाजिरी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सदस्यों को आगाह किया कि ऐसा भविष्य में फिर न हो।

सोमवार को ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने से जुड़े बिल के पारित नहीं हो पाने पर उन्होंने कांग्रेस की भी तीखी आलोचना की। बिल के पारित नहीं हो पाने के बाद राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी ने कांग्रेस को दलित विरोधी भी करार दिया है। 

बीजेपी संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य सभा से सांसदों की गैर हाजिरी का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने व्हिप के बावजूद सोमवार को राज्यसभा में पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों सदनों से भाजपा सदस्यों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

लेकिन ओबीसी विधेयक के मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके ओबीसी के मामले पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।

बीजेपी नेता और ओबीसी विधेयक के लिए बनी सेलेक्ट कमेटी के चेयरमैन रहे भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी के सांसदों की गैरहाजिरी और लचर फ्लोर मैनेजमेंट का आरोप लगाया था।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *