किसान बलदेव ने बैंक लोन के कारण नहीं की आत्महत्या- उपायुक्त
रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि किसान ‘बलदेव महतो’ की मौत ऋण वसूली के दवाब में नहीं बल्कि किसी और कारण से हुई है।
बलदेव की मौत के बाद सोशल मीडिया में ऋण वसूली के दवाब में आत्महत्या की खबरें लगातार आ रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर जांच के लिए अधिकारियों को भेजा, जांच के क्रम में अभी तक बैंक से लिए गये कर्ज के कारण आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी अपना जांच कर रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि बलदेव महतो ने कुछ दिन पहले ही बैंक से केसीसी के तहत लोन लिया था। लोन मिलने के बाद बलदेव महतो ने 3 बार ट्रांजेक्शन कर खाते से 20,000 रुपये भी निकाले थे। इतने कम समय में कोई भी बैंक कर्ज वापसी हेतु पहल नहीं करती है। ऐसे में बलदेव महतो पर किसी भी प्रकार का कर्ज वापसी का दवाब नहीं था। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह भी पता चला कि बलदेव प्रतिदिन शराब का सेवन करता था। उपायुक्त ने जांच के क्रम में बनाये गये वीडियो, फोटो और बलदेव द्वारा बैंक से की गयी निकासी का ब्यौरा भी मीडिया के सामने पेश किया।
सम्मेलन के दौरान रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि बलदेव महतो की मौत की खबर के बाद ही पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। इससे संबंधित अस्वभाविक मौत का मामला संबंधित थाने में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को बलदेव महतो के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे उनकी मौत के कारणों पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।