मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ ही 8वीं, 9वीं और 11वीं की भी परीक्षा होगी, ये है Detail
Jharkhand Reporter को मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर होंगी, जबकि आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर शीट पर होंगी।
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ 8वीं, 9वीं और 11वीं की एक ही परीक्षा होगी।
अधिसूचना के बाद परीक्षा की तैयारी में जुटेगा जैक
अधिसूचना जारी करने के बाद जैक परीक्षा लेने की तैयारी करेगा। फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जैक तय करेगा कि पहले ओएमआर शीट पर आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा ले या फिर पहले मैट्रिक- इंटरपरीक्षाओं का आयोजन करे। फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं शुरू हो सकेंगी।,
सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड बदल चुके थे पैटर्न
बता दें कि दो टर्म में परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई ने 2021 में शुरू किया था। अगर एक टर्म की परीक्षा होती है और दूसरे टर्म की परीक्षा किसी कारण से नहीं हो सकती तो एक टर्म के आधार पर रिजल्ट जारी हो जाता। झारखंड समेत कई राज्यों ने इसे एडॉप्ट किया था। 2022 में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड ने इसे वापस ले लिया था।