मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा में जश्न, कांग्रेस मना रही विश्वासघात दिवस
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस इस दिन को विश्वासघात दिवस के रुप में मना रही है।
एनडीए सरकार के तीन साल पुरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जनता के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया है।कांग्रेस ने सरकार पर अर्थव्यस्था से लेकर सुरक्षा व्यस्था की स्थिति को लकेर निशाना साधा तो बीजेपी ने केंद्र के तीन साल को बेहतरीन करार दिया।
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की किसानों के हालात बद से बदतर हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा की किसानों की खुदकुशी के मामलों में इजाफा हुआ है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने कई योजनाएं लाईं, जिनमें काफी पैसा खर्च हुआ, लेकिन जनता को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने सरकार पर आरोप लगया कि तीन साल में मोदी सरकार ने नारों के सिवाए कोई ठोस काम नहीं किया।
बहरहाल बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज करते हुए केंद्र के तीन साल के कार्यकाल को शनदार बताया है। भाजपा ने कहा की सरकार ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है। उन्होंने मोदी सरकार को भ्रस्टाचार मुक्त होने की बात भी कही।
मोदी सरकार एक निर्णायक और पारदर्शी सरकार है : श्री @AmitShah – लाइव https://t.co/1BzDKW4UoP पर #3yearsofModiGovt pic.twitter.com/3Gu4GMWhKS
— BJP (@BJP4India) May 26, 2017
केंद्र सरकार के तीन साल पुरे होने पर कांग्रेस देश भर में प्रेस-कांफ्रेंस कर मोदी सरकार की खामियों को उजागर कर रही हैं। वहीँ बीजेपी सरकार के तीन साल पुरे होने का जोर-शोर के साथ जश्न मना रही है।
आज भारतीय जनता पार्टी के आफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक ट्विट कर कुछ इस अंदाज में चुटकी ली।
विपक्ष भाजपा को घेरने की रणनीति बनाकर रहा है जबकि भाजपा देश को आगे बढ़ाने की रणनीति बना रही है : श्री @AmitShah #3yearsofModiGovt
— BJP (@BJP4India) May 26, 2017