मोमेंटम झारखण्ड के तहत 700 करोड़ रूपये का समझौता ज्ञापन धरातल पर आ चुका है- मुख्यमंत्री
“अगले 3-4 वर्षों में झारखण्ड को देश का विकसित राज्य बनाना है…पूरे विश्व पटल पर इसकी पहचान हो इस दिशा में सरकार दृढ़ता से कार्य कर रही है। कुदरत ने हमें असीम सम्पदा दी है…प्राकृतिक संसाधन और मानव संसाधन के योग से हम विकास के उंचाई को प्राप्त करेंगे”- रघुवर दास- मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार।
जमशेदपुर में जुस्को व्दारा निर्मित न्यू बारीडीह पार्क के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को हुनरमन्द बनाने के लिए 700 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।
उन्होंने सभी पंचायतों में ग्रामीण पंचायत सचिवालय के निर्माण पुरे हो जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर से लेकर गाँव तक आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ-साथ विकास का काम किया जा रहा है। उन्होने हर पंचायत से 100 युवक-युवतियों को चिह्नित कर प्रशिक्षिण देने की बात कही। मुुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से पलायन के कलंक को मिटाने के लिए ये कदम उठाये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के तिव्र विकास के लिए ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। मोमेंटम झारखण्ड के तहत 3 लाख करोड़ का MoU हुआ है जिसमें से 700 करोड़ रूपये का समझौता ज्ञापन धरातल पर आ चुका है। गाँव से लेकर शहर तक हर एक के हाथ में जीविकोपार्जन का साधन मुहैया कराके ही जन-जन के विकास की सोच को सार्थक किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने JUSCO (Jamshedpur Utilities and Services Company) व्दारा प्रायोजित जिम्मेवार परिवार, अभियान का शुभारम्भ भी किया। दास ने कहा कि झारखण्ड से गरीबी को खत्म करना राज्य सरकार का संकल्प है। उन्होने इसे अपने जीवन का ध्येय बताया।