राज्य के 2.22 लाख परिवारों को 6 महीने के अंदर दिया जाएगा घर – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के करीब सवा 2 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास दने का भरोसा दिलाया है।
उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल 2.22 लाख आवास बनाये जा रहे हैं, जो अगले 6 महीने में पूरे हो जायेंगे और अगले 6 महीने बाद यानी दिसंबर में जब झारखंड अपना स्थापना दिवस मना रहा होगा उस दौरान झारखंड के लोग गृह प्रवेश सप्ताह भी मनायेगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्वयं सेवकों के ऊपर गांव के विकास का बड़ा दायित्व है। इनके सेवकों द्वारा किये गये सर्वे से गांव की असल तस्वीर सामने आ रही है। गांवों में बेघर, अनाथ एवं विधवा की गिनती कर ली गयी है। अब उनके कल्याण के लिए योजनाएं तैयार की जायेंगी।
मसलन राज्य में 18 हजार अनाथ बच्चे हैं। राज्य सरकार उनकी अभिभावक बनेगी। 15 साल के छोटे बच्चों को आवासीय विद्यालय में पढ़ाया जायेगा। वहीं 15 साल से बड़े बच्चों के लिए रांची एवं गुमला में दो आवासीय स्कूल बनाये जा रहे हैं। यहां इन बच्चों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा।
गौरतलब है राज्य सरकार 2022 तक आवास विहीन लोगों को आवास मुहैया कराने की दिशा में कार्यरत है। जिसकी दिशा में एक सराहनीय कदम है।