श्रावणी मेला 2017: बाबा धाम में #NoVipEntry बरकरार
राज्य सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी श्रावणी मेला 2017 में VVIP दर्शन को बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में निषेध कर दिया है।
इस हेतु राज्य सरकार ने देवघर जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि VVIP दर्शन या अन्य कोई विशिष्ट दर्शन हेतु किसी भी गणमान्य का आवेदन स्वीकार न करें।
वहीं राज्य सरकार द्वारा सभी गणमान्यों से निवेदन किया गया है कि VVIP पूजा या अन्य कोई विशिष्ट दर्शन हेतु कृपया अनुरोध पत्र न भेजे। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है।
विदित हो कि बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर, देवघर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां श्रावणी महीने में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने लोग देश-विदेश से आते है। इस हेतु एक आम श्रद्धालु की सहुलियत को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।