संताल-परगना के 1000 बीपीएल बुजुर्ग हरिव्दार,ऋषिकेश के लिए विषेष ट्रेन से रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत संताल परगना के 6 जिलों के 1000 बीपीएल परिवारों के बुजुर्गों को हरिद्वार एवं ऋषिकेष के लिए विषेष ट्रेन से रवाना किया गया।
पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने दुमका रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि वे झारखण्ड के विकास और खुशहाली के लिए दुआ मांगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल देशाटन के लिए नहीं बल्कि गरीब परिवारों के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराना भी पर्यटन है।
“यह सोच शासन के मानवीय पहलु को उजागर करता है तथा सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लिए तीर्थ दर्शन की योजना बनी है। पर्यटन हमारी सोच और दृष्टिबोध को व्यापक करता है”- अमर कुमार बाउरी,कला संस्कृति मंत्री झारखंड सरकार।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बीपीएल परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग को तीर्थ यात्रा का लाभ दिये जाने का प्रावधान है। ये यात्रा झारखण्ड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. के माध्यम से कराया जा रहा है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए Jharkhand tourism development corp. ने IRCTC के साथ MoU किया है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को हटिया से तथा कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को जमशेदपुर से और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के बीपीएल परिवारों के 1000 बुजूर्गों को ओड़ीसा के जगन्नाथपुरी धाम की यात्रा करायी जा चुकी है।