स्क्रूटनी में ही छंट गये त्रिपाठी, इस बड़ी ग़लती से कांग्रेस ने रदद् किया नामांकन
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में अब सिर्फ दो ही उम्मीदवारों में मुकाबला रह गया है। शनिवार हुये स्क्रूटनी में तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) का फार्म ग़लत पाये जाने की वजह से छंट गया।
उन्होंने शुक्रवार हो ही 1 सेट में 10 प्रस्तावकों की मदद से नामांकन भरा था जो शनिवार को खारिज कर दिया गया।
अध्यक्ष चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि उनका फार्म निर्धारित मानदंडों पर खरा नहीं उतरता और इसमें हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियां भी हैं।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाने वाले फार्मों की आज जांच की गई और वैध उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया जिसमें सिर्फ 2 उम्मीदवार कांग्रेस आलाकमान के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे जी-23 समूह के सक्रिय नेता रहे शशि थरूर जरूरी मानदण्डों पर खरे उतरे। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी संगठन के सबसे बड़े ओहदे के लिये खरगे व थरूर के बीच ही मुकाबला होगा।
मिस्त्री ने बताया कि त्रिपाठी के फार्म में एक प्रस्तावक का हस्ताक्षर मैच नहीं कर रहा था और एक अन्य प्रस्तावक का हस्ताक्षर दोहराया गया था।
बता दें कि पार्टी की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग 17 अक्टूबर को की जाएगी। इसका नतीजा 19 अक्टूबर को आएगा।