स्वच्छ झारखण्ड मुहिम: 5 जुलाई से पूरे राज्य में 2 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे

0

Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43

19260433_1734089276886762_73298875642053038_nजमशेदपुर में जुस्को व्दारा निर्मित न्यू बारीडीह पार्क के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिन्तित है।

मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण स्वच्छ जल, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हवा के बारे में हम चिंतित हैं। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने 5 जुलाई से पूरे झारखण्ड में 2 करोड़ पौधे लगाने की योजना पर काम  कर रही है।

पर्यावरण का संरक्षण पूरे समाज का दायित्व है। प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित-संरक्षित रखने के लिए और अपने प्रदेश को और हरा-भरा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 5 जुलाई से पूरे झारखण्ड में 2 करोड़ वृक्ष लगाने का वृहत् कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

19145706_1734089350220088_744975736215532390_nदास ने कहा कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध स्वास्थ्य से है। हमारे आस-पास का परिवेश स्वच्छ होगा तो हम साफ हवा में श्वास ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत निर्मित करने का संकल्प हमारे प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया है। इस मुहिम के तहत् वर्ष 2018 तक राज्य सरकार ने स्वच्छ झारखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *