इन्हें पेट्रोल भरवाने पर 25 रुपये प्रति लीटर देगी झारखण्ड सरकार
झारखंड की हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने के मौके पर पेट्रोल और डीजल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वैसे राशनकार्ड धारी जो अपनी बाइक या स्कूटर में पेट्रोल भरवाते हैं उनको 25 रुपये प्रति लीटर की दर से राशि उनके बैंक खाते में जमा की जायेगी।
यह योजना 26 जनवरी 2022 से लागू होगी। बता दें कि एक बीपीएल परिवार 10 लीटर तक पेट्रोल भरवाने में ये राशि प्राप्त कर सकता है। यानी 10 लीटर तक पेट्रोल भरवाने पर प्रति लीटर 25 रुपये की राशि लाभुक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
राशनकार्ड धारियों को ही मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर इसका बुरा असर हुआ है। गरीब व्यक्ति के घर में बाइक है लेकिन महंगा पेट्रोल होने की वजह से वो इसे चला नहीं पा रहा है। किसान अपनी फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है कि राशनकार्ड धारियों को प्रति लीटर 25 रुपये के हिसाब से राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जायेगी।