CM Champai Soren ने की घोषणा- 3 से 4 महीने के भीतर निकाली जाएंगी 30 हजार नियुक्तियां

CM Champai Soren ने विश्वास जताया कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी यहां के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

cm champai soren

CM Champai Soren ने कहा है कि आने वाले 3 से 4 महीने के भीतर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 30 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्तियां निकाली जाएंगी। आज विभिन्न पदों पर नवनियुक्त 2454 अभ्यर्थियों को राज्य सरकार नियुक्ति पत्र दे रही है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी यहां के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। CM Champai Soren ने गुरुवार शहीद मैदान रांची में आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही।

कम समय में मिसाल कायम करना लक्ष्य: CM Champai Soren

झारखंड को सोने का चिड़िया वाले प्रदेश के रूप में देखा जाता रहा है, लेकिन यह विडंबना है कि बरसों से यहां के आदिवासी, मूलवासी, गरीब, शोषित, पिछड़े अल्पसंख्यक सहित जरूरतमंदों को व्यवस्था से दूर रखने का काम किया गया। उनकी सरकार अब इन वर्गों के लोगों को उनका हक-अधिकार देने का कार्य कर रही है- CM Champai Soren

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

CM Champai Soren

CM Champai Soren ने यह भी कहा कि राज्य के गरीब, मजदूर, किसान वर्ग के बच्चे भी अब क्वालिटी एजुकेशन प्राप्त कर सके इस निमित्त उनकी सरकार प्रतिबद्धता के साथ व्यवस्था में सुधार कर रही है। पूर्व की सरकारों ने राज्य में 5 हजार प्राइमरी विद्यालयों को बंद करने का काम किया था, परंतु वर्तमान सरकार राज्य में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य कर रही है। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को उनकी सरकार निरंतर सहयोग कर रही है। स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक की वृद्धि की गई है। उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आवश्यकता अनुसार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

CM Champai Soren ने इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सौंपै नियुक्ति पत्र

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

▪️स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत बायोलॉजी के 253, केमिस्ट्री के 259, फिजिक्स के 313 एवं भूगोल के 195 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक
▪️नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 15 पाईप लाइन इंस्पेक्टर और 55 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर
▪️कृषि विभाग अंतर्गत 09 कनीय अभियंता
▪️खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत 34 खान निरीक्षक
▪️विद्युत विभाग अंतर्गत 53 कनीय अभियंता
▪️पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 1,268 कनीय अभियंता (सिविल)

ये भी पढें, Important खबर है

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था को निरंतर किया जा रहा है मजबूत- CM Champai Soren

About Author

You may have missed