Palamu: रोटा वायरस से 3 बच्चों की मौत, 3 की हालत गंभीर
इस घटना के बाद से लोगों के बीच भय और खौफ का माहौल है। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहां ‘रोटावायरस वैक्सीन’ की खुराक देने के बाद बच्चों को बुखार आ गया उसके बाद उन्हें दस्त भी आने शुरू हो गये।
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/wxagqanb/domains/jharkhandreporter.com/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कल ही रिम्स में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्चे को रोटा वायरस की खुराक देकर राज्य में इस अभियान की शुरुआत की थी।
लेकिन आज पलामू में इसी खुराक के कारण 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है और तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद से लोगों के बीच भय और खौफ का माहौल है। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहां ‘रोटावायरस वैक्सीन’ की खुराक देने के बाद बच्चों को बुखार आ गया उसके बाद उन्हें दस्त भी आने शुरू हो गये।
स्थिति बिगड़ता देख उन्हें किशुनपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 3 बच्चों की मौत हो गई।
पलामू में तीन बच्चों की मौत से मन द्रवित है। पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए हैं ,जिसकी भी ग़लती होगी उसे बख़्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 8, 2018
एक लाख का मुआवजे की घोषणा।
खबर फैलते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मरने वालों में उज्जवल कुमार, आर्यन कुमार भुइयां शामिल हैं जबकि 3 बच्चों की स्थिति गंभीर है।