अप्रत्याशित दर्शकों की मौज़ूदगी में कल्पना पटवारी के गीतों से ‘इटखोरी महोत्सव’ का समापन
3 day long itkhori mahotsav concludes today
चतरा जिले में आयोजित ‘राजकीय इटखोरी महोत्सव’ का आज शाम समापन हो गया…अंतिम दिन ‘सांस्कृतिक संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां लोगों ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया।
https://www.facebook.com/JharPost/videos/419428245136611/
समापन समारोह में भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी के भक्ति और होली गीतों ने समां बाधा जिसमें उन्हें सुनने के लिए श्रोताओं की अप्रत्याशित भीड़ मौज़ूद थी।
3 दिनों तक चले इस आयोजन में बॉलीवुड़ के कुमार सानू, पद्मश्री मुकुंद नायक, मालिनि अवस्थी समेत कई दिग्गज कलाकारों नें अपनीं प्रस्तुति दी थी।
विदित हो कि झारखंड की कला-संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के उद्देशय से चतरा जिले के इटखोरी माँ भद्रकाली के प्रांगण में हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें झारखंड की संस्कृति का दिदार करने पर्यटक देश-विदेश से इटखोरी पहुंचते हैं…
समापन समारोह में सांसद सुनील सिंह ने इसे जल्द ही अन्तरराष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा दिलाने की बात कही और महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी अधिकारी और आयोजकों को उन्होंने धन्यवाद दिया।