सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की किरण: रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार समरस समाज बनाने एवं अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचने के लिए कृत संकल्प है।
इस काम में समाज के नेताओं को नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभानी होगी। चंद्रवंशी समाज की राज्य के विकास में भूमिका है। उनकी जो जायज मांग होगी सरकार के स्तर से चर्चा के बाद मामले को कैबिनेट तक ले जाया जाएगा।
सीएम रघुवर दास रविवार को हरमू मैदान में चंद्रवंशी अधिकार महारैली में बोल रहे थे। महारैली का आयोजन अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की गौरवशाली परम्परा और प्रेरणादायी इतिहास रहा है। आजादी के बाद सभी को समान अवसर नहीं मिल सका है। जिस वजह से विभिन्न समाज के लोगों को सुखद परिणाम नहीं मिला है। तमाम तरह के विरोधाभास एवं विविधता के बीच समाज फल-फू ल रहा है।
हम सभी का दायित्व उस परम्परा को आगे बढ़ाना है। इतिहास गवाह है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को साथ लेकर ही सफलता हासिल की जाती है। महारैली का आयोजन अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था।