अब ₹1088 हुआ दैनिक वेतन: CM Hemant Soren ने होमगार्डस को दिया तोहफा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन CM Hemant Soren ने अपने 49 वें जन्म दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों (होमगार्डस) को बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने होमगार्डस को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
होमगार्डस को पुलिस कर्मियों के समकक्ष पारिश्रमिक: CM Hemant Soren
इसके तहत होमगार्डस को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में एक हज़ार अठासी रुपए (₹1088/-) प्रतिदिन की दर से भुगतान किए जाने का प्रस्ताव है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
वर्तमान में इन्हें पांच सौ रुपए मात्र (₹500/-) प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है जिसे CM Hemant Soren ने बढ़ा दिया।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें
बता दें कि वर्तमान में झारखंड में विधि-व्यवस्था हेतु गृह रक्षकों की संख्या तीन हज़ार पांच सौ सताईस (3527) है।
देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें