गढ़वा में बनेगा भव्य स्टेडियम, मंत्री Mithilesh Thakur ने किया शिलान्यास

गढ़वा ज़िले के मेराल प्रखंड के अटौला ग्राम में 04 करोड़ 09 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर Mithilesh Thakur ने इसका शिलान्यास किया।

अब गढ़वा के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्तर पर परचम लहराएंगे: Mithilesh Thakur

मौके पर Mithilesh Thakur ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी गढ़वा अव्वल होगा। अब गढ़वा के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्तर पर परचम लहराएंगे। खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Sarkar Aapke Dwar Jharkhand:

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

गढ़वा के पिछड़ेपन के सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण हैं : मंत्री Mithilesh Thakur

उन्होंने कहा कि गढ़वा को सबसे पिछड़ा विधानसभा होने का कलंक लगने के सबसे बड़ा जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण, विधायक व सांसद हैं। उन्होंने कहा कि आज भी विधायक की वही शक्ति वही क्षेत्राधिकार है, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति और मेरी इच्छा शक्ति में जमीन आसमान का फर्क है। मंत्री ने कहा कि यदि विकास को आधार मानकर काम के नाम पर वोट हो तो जो कुकुरमुते की तरह घूम रहे हैं उनकी जमानत जप्त हो जाएगी।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

मंत्री Mithilesh Thakur ने कहा कि यह स्टेडियम अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न बनेगा। इसमें बाउंड्री के साथ ही इसमें सिलेक्शन-1 घास लगाया जाएगा। एक पवेलियन बिल्डिंग होगा। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम अटैच्ड टॉयलेट के साथ होंगे।

साथ ही इसमें 100 लोगों के बैठने की कवर्ड रूफ व्यवस्था भी होगी। तीन-तीन सौ क्षमता की दो गैलरी होगी। जिसके नीचे सात-सात कमरे बाथरूम सहित होंगे। ताकि टीमों को यहां ठहराया भी जा सके।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

About Author