Breaking News : भीषण पेयजल त्राशदी की ओर बढ़ रहा है मेदिनीनगर – आशीष भारद्वाज

WhatsApp Image 2025-03-18 at 00.29.03

Breaking News : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र संपूर्ण रूप से ड्राई जोन हो चुका है और हर घर में पेयजल की भयावह समस्या है। विगत वर्ष “पानी यात्रा” के माध्यम से ज़िले का ध्यान इस ओर आकर्षित करने वाले समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने इस वर्ष भी सहायक नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर शहर में इस वर्ष होने वाले भीषण पेयजल त्राशदी से आगाह करवाते हुए पेयजल संकट के निदान हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

सहायक नगर आयुक्त को श्री भारद्वाज ने लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए अवगत करवाया की कोयल नदी अभी ही सम्पूर्ण रूप से सूख चुकी है, कुछ दिनों में सारा पेयजल स्रोत सूख जाएगा ऐसे में आनेवाले दिन कितना भयावह होनेवाला है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्ञापन के माध्यम से श्री भारद्वाज ने नए जुड़े नगर निगम क्षेत्र जैसे निमिया, बाजराहा, सिंगरा, चियांकी, पोखराहा, सेमरटाड़ आदि इलाकों के किए जा रहे अनदेखी के बारे में भी सवाल किया।

Breaking News : इन सभी मामलो पर विस्तृत रूप से आशीष भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम से जुड़े नए क्षेत्रों के साथ नगर निगम के पदाधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे है, इन इलाकों में मूल – भूत सुविधा जो निगम का काम है जैसे नाली, गली, सफाई, लाईट सब नदारद है।

देशभर के Important News सीधे अपने WhatsApp पर पाएं, Group से जुड़ें

श्री भारद्वाज ने आगे बताया कि हमने पिछले साल सैतालिश – अड़तालिश डिग्री के गर्मी में “पानी यात्रा” के माध्यम से निगम क्षेत्र के हर एक वार्ड के घर – घर जाकर इस समस्या को नजदीक से जाना था और नगर आयुक्त को समस्या और उसके समाधान के तरीकों से अवगत करवाया था।

निगम जिन क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल वितरण करता है उन मोहल्लों को चिह्नित कर पेयजल वितरण प्वाइंट्स, टैंकरों की पर्याप्त संख्या रखना जैस तत्काल जरूरी करनी कार्य को भी सम्पूर्ण कर लेने का आग्रह किया है ताकि आनेवाले समस्या से निपटा जा सके। सहायक नगर आयुक्त महोदय से हमने सेकंड फेज पाइपलाईन योजना पर चल रहे कार्यों, निमिया जलापूर्ति योजना और जगह – जगह जल मीनार बनवाने, पम्पुकल के नए इंटेक वेल के निर्माण, पानसोखा व रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्माण जैसे मुद्दों पर भी वृहद चर्चा किया।

About Author