रोजगार सृजन के लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना महत्वपूर्ण- राष्ट्रपति
देवघर झारखंड, नरेंद्र मोदी सरकार के कौशल भारत अभियान की सराहना करते हुए मुखर्जी ने कहा कि रोजगार सृजन का एकमात्र जवाब कौशल विकास है।
देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इससे संथाल परगना क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस सुविधा का इस्तेमाल डिजिटल मसलन इंडिया बीपीओ प्रमोशन योजना के क्रियान्वयन, सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहन और सॉफ्टवेयर उत्पादों के स्टार्टअप को समर्थन के लिए किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने देवघर और गोद्दा क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की आधारशिला भी रखी।
मुखर्जी ने कहा कि इन केंद्रों से क्षेत्र में कुशल ड्राइवरों की कमी को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि खनिज संसाधनों के बूते झारखंड आज चौतरफा विकास की ओर अग्रसर है।
राष्ट्रपति ने भारत के आजादी के आंदोलन में सिधे मुरमु, कान्हो मुरमु, तिल्का मांझी और बिरसा मुंडा के योगदान को भी याद किया।