झरिया के भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए धनबाद में टाउनशिप- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झरिया में भूमिगत आग से प्रभावित विस्थापितों के लिए धनबाद में टाउनशिप का निर्माण जल्द ही शुरु किया जाएगा।
धनबाद में काम करने वाली L&T (Larsen & Toubro) के डायरेक्टर M.V Satish से बाचतीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि विस्थापितों के पुनर्वास योजना को बेहतर ढंग से पूरा किया जाये। इस मौके पर सतीश ने टाउनशिप निर्माण में इच्छा जताते हुए कहा कि प्री-कास्ट कंक्रीट स्लैब के उपयोग से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सकता है।
धनबाद में Larsen & Toubro व्दारा पहले से ही पाईप जलापूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है। कम्पनी CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत शौचालय निर्माण में भी सहयोग करेगी।
टाउनशिप में 40 हजार आवास बनाए जाएंगे जिसमें 4 अपार्टमेंट के अतिरिक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, कम्युनिटी हॉल आदि की व्यवस्था होगी।