संसद के मानसून सत्र का आग़ाज़
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे और सदन के वर्तमान सदस्य विनोद खन्ना और चार पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सोमवार को संसद के मानसून सत्र का आग़ाज़ हो गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दिवंगत संसद सदस्याें विनोद खन्ना, अनिल माधव दवे, सूबेदार प्रसाद सिंह, अजीत कुमार साहा, ईरा सेजियन और नारायण सिंह की याद में शोक संदेश पढ़ा। इसके बाद सदन की ओर से दो मिनट को मौन रखकर दिवंगत सदस्याें को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सुमित्रा महाजन ने अनंतनाग में दस जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने यात्रियों के परिजनाें के प्रति संवदेना व्यक्त की । इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू हाेते ही सदन में नवनिर्वाचित दो सदस्याें फारूक अब्दुल्ला और पीके कुन्हलिकुट्टी ने शपथ ली। अब्दुला श्रीनगर संसदीय सीट और कुन्हालिकुट्टी केरल के मल्लप्पुरम संसदीय सीट से निर्वाचित हुए हैं।
#FarooqAbdullah takes oath as member of #LokSabha; he has been elected to lower house in bye-polls from #Srinagar Constituency
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 17, 2017
महाजन ने सदस्यों को सूचित किया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विदाई के दिन सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाली एक पुस्तिका भेंट की जाएगी।उन्होंने सभी सदस्याें से अनुरोध किया कि वह इस पुस्तिका पर अपने हस्ताक्षर करें। पुस्तिका 17 से 20 जुलाई तक संसद के केन्द्रीय कक्ष में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रखी जाएगी।