प्रधानमंत्री ने GST को दिया (Going Stronger Together) का नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील की। उन्होंने जीएसटी पर विपक्ष के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया और साथ ही किसानों का खास तौर पर ज़िक्र किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से ठीक पहले मीडिया को संबोधित किया। उन्हीने जीएसटी को नए नाम GST (Going Stronger Together) का नाम दिया और कहा कि यह सत्र भी जीएसटी स्प्रीट के साथ आगे बढ़े।
Like the monsoon season, the nation awaits the monsoon session & expects GST spirit of 'growing stronger together’ to prevail in Parliament. pic.twitter.com/OiLmcIfoAy
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र अनेक रूप से महत्वपूर्ण है। 15 अगस्त को आजादी की 70 साल पूरा हो रहा है नौ अगस्त को सत्र के दौरान ही अगस्त क्रांति के 75 साल पूरे हो रहे हैं। यही सत्र है जब देश को नये राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुना जाएगा। उनके किसानों को लेकर बयान को भी हाल के किसान आंदोलन के मद्देनजर भी अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इस सत्र में कश्मीर मुद्दा, डोकलाम को लेकर चीन से जारी गतिरोध, दार्जीलिंग में अशांति, कथित गौरक्षकों का मामला, नागरिकता संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन विधेयक, उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक, बैंकिंग विनियमन विधेयक आदि पर चर्चा होने की संभावना है।