उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू और गोपाल कृष्ण गांधी ने आखिरी दिन भरा अपना पर्चा
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज एनडीए की ओर से एम वेंकैया नायडू और विपक्ष की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा भरा।
आपको बता दें कि देश के 13वें उपराष्ट्रपति के लिए 5 अगस्त को मतदान होना है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन NDA की ओर से एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अपनी दावेदारी पेश की। इस मौके राज्य सभा के महासचिव और चुनाव के रिटर्निंग आफिसर शमशेर के शरीफ को नामांकन के चार सेट सौंपे गए। वेंकैया नायडू के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के अलावा एनडीए में शामिल दलों के नेता मौजूदा थे। पर्चा दाखिल करने के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि पार्टी को छोड़ना उनके लिए एक भावनात्मक लम्हा है। उन्होंने उम्मीदवार बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उपराष्ट्रपति चुने जाने पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।
I would like to assure people of our country that on being elected, I will uphold the traditions & standards set by the worthy predecessors. pic.twitter.com/A9GSrOj7KL
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) July 18, 2017
एनडीए की ओर से उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा 17 विपक्षी दलों का उन्हें समर्थन हासिल है।
Leaders at the filing of the nomination for Vice-Presidential candidate Gopalakrishna Gandhi. pic.twitter.com/YHhr0U1mB0
— Congress (@INCIndia) July 18, 2017
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए को समर्थन करने वाली जेडीयू ने उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन जताया है। गोपाल कृषण गांधी की ओर से 3 सेट का नामांकन दाखिल कराया गया। संख्या बल भले ही गोपाल कृष्ण गांधी के पक्ष में न हो लेकिन कांग्रेस समेत विपक्ष इसे पहले ही सैद्धांतिक लड़ाई बता चुकी है।
उपराष्ट्रपति के लिए वैसे तो 40 से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है । उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होना है और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।