झामुमो आज से शुरु करेगी राज्यव्यापी अभियान
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आज यानी रविवार से राज्यव्यापी अभियान शुरु करने की घोषणा की है।
पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी ने पहले चरण में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में अभियान शुरु करने का निणर्य लिया है।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे । विनोद पांडेय ने बताया कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आमसभा आयोजित करने का भी फैसला किया गया है जहां पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सभाओं को संबोधित करेंगे।