हेमंत ने राज्य आंदोलन की धरती टुंडी से लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी की घोषणा की

0

2014 में आंधी-तूफान की तरह भाजपा की सरकार आयी लेकिन सभी जानते हैं कि आंधी- तूफान से कोई लाभ नहीं होता, ये सरकार 2019 में चली भी जायेगी।


टुंडी मुख्यालय से सटे दुबराजपुर स्थित शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन की धरती टुंडी से मिशन-2019 के तहत लोकसभा चुनाव की तैयारी की घोषणा की।

hemant-soren
प्रतिकात्मक तस्वीर

हेमंत सोरेन ने वर्तमान राज्य सरकार पर बरसते हुये जम कर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। अभी जो भी योजनाएं चल रहीं हैं, उसकी स्वीकृति हमारे की कार्यकाल में दी गई थी। वर्तमान सरकार उसे एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा सकी।

हेमंत ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि डोभा निर्माण भी सरकार की लूट योजना है, इससे लोगों की खेती लायक जमीन तो बर्बाद हो ही रही है, कितने बच्चों ओर पशुओं की जान चली गई।

उन्होने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट व्दारा वर्तमान सरकार हमारे जल-जंगल और जमीन को छीनने का प्रयास कर रही थी लेकिन हमारे आंदोलन के कारण सरकार को उसे वापस लेना पड़ा।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र की नेत्री मीना हेम्ब्रम द्वारा हेमन्त सोरेन को तीर-धनुष दे कर किया गया। वहीं राजेश जालान ने उन्हें तलवार प्रदान किया। इस दौरान एनुअल अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, कृष्ण मंडल, बच्चू मंडल सहित कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्मित शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज भवन का उद्‌घाटन किया गया।

इस मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, मांडू विधायक जेपी पटेल, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो, अशोक मंडल, दुर्योधन चौधरी, पवन महतो, रमेश टुडू, सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *