LPG पर लोकसभा में विपक्ष का वॉकआउट
सरकार से बयान की मांग पर अड़े कांग्रेस, वाम दलों के साथ एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सदन से वाकआउट किया।
लोकसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने रसोई गैस में मार्च 2018 तक सब्सिडी को ख़त्म करने के सरकार के फ़ैसले से जुड़ा मुद्दा उठाया।
कांग्रेस ने सरकार के फ़ैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा की इस ऐलान से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होने वाला है।
तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा की LPG सिलेंडरों के दामों पर GST का भी असर पड़ा है। धीरे धीरे सब्सिडी समाप्त करने से आम जनता पर बुरा असर पड़ेगा लिहाज़ा इसे वापस लिया जाना चाहिए। वहीं CPM की पीके श्रीमती टीचर ने सरकार के फ़ैसले को ग़रीब विरोधी क़रार देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से अनुरोध किया कि सरकार को इस फैसले को वापस लेने का निर्देश दिया जाए।
I am really concerned about the commoner. Earlier, subsidy was withdrawn on LPG and now again. BJP does not care about the people 1/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 31, 2017
जब कांग्रेस,TMC और लेफ़्ट ने इस विषय पर सरकार से सदन में तत्काल बयान देने की मांग की। तब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शून्यकाल में सरकार के किसी मंत्री को इस संबंध में जवाब देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि हर महीने घरेलू गैस के दाम में 4 रुपये की बढ़ोतरी करने का फ़ैसल किया गया है ताकि सब्सिडी को जीरो पर लाया जा सके।