व्हिप के बावजूद राज्यसभा में अनुपस्थित रहने पर अमित शाह ने लगाई पार्टी सांसदों की क्लास
दरअसल मौजूदा ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए सोमवार को राज्य सभा में संविधान के 123 वें संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई थी लेकिन कांग्रेस के संशोधन के पारित होने के बाद तकनीकी वजहों से बिल का महत्वपूर्व प्रावधान कानून का हिस्सा बनने से रह गया था।
बीजेपी नेता अमित शाह ने आज हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में संसद से पार्टी सांसदों की गैरहाजिरी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सदस्यों को आगाह किया कि ऐसा भविष्य में फिर न हो।
सोमवार को ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने से जुड़े बिल के पारित नहीं हो पाने पर उन्होंने कांग्रेस की भी तीखी आलोचना की। बिल के पारित नहीं हो पाने के बाद राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी ने कांग्रेस को दलित विरोधी भी करार दिया है।
कल राज्यसभा मे कांग्रेस द्वारा जानबूझकर ऐसा संशोधन लाया गया जो संविधान सम्मत नही था।OBC विधेयक को पारित न होने देकर उनहोंने फिर धोखा दिया है pic.twitter.com/9Scw1qGfDJ
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) August 1, 2017
बीजेपी संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य सभा से सांसदों की गैर हाजिरी का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने व्हिप के बावजूद सोमवार को राज्यसभा में पार्टी सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों सदनों से भाजपा सदस्यों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
लेकिन ओबीसी विधेयक के मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके ओबीसी के मामले पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।
Live : Joint press conference by Shri @byadavbjp & Shri Hukumdev Narayan Yadav at BJP HQ. LIVE at https://t.co/hx55U9Bldl pic.twitter.com/0Jn2gzCcHR
— BJP (@BJP4India) August 1, 2017
बीजेपी नेता और ओबीसी विधेयक के लिए बनी सेलेक्ट कमेटी के चेयरमैन रहे भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया।
पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने ओबीसी समाज के लिए कोई कार्य नहीं किया, बल्कि उनको धोखा देने का काम किया है : श्री @byadavbjp
— BJP (@BJP4India) August 1, 2017
आपको बता दें कि कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी के सांसदों की गैरहाजिरी और लचर फ्लोर मैनेजमेंट का आरोप लगाया था।