समुराई टेटे होंगी राज्य की हाॅकी ब्रांड एम्बेसडर

0

भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य और वरिष्ठ हॉकी खिलाडी समुराई टेटे अब झारखंड हाॅकी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी। इसके साथ ही, उन्हें राज्य के प्रदेश स्तर के हाॅकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी सौपीं जाएगी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें सम्मानित करते हुए ये बातें कहीं। आपको बता दें कि टेटे ने इस पर अपनी स्वीकृति भी दी है।

जरुर पढ़ें-  उपराष्ट्रपति के लिए भी UPA उम्मीदवार को ही वोट करेगी झामुमो

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खेल सचिव व खेल निदेशक को ये निर्देश दिया है कि हाॅकी के लिए सिमडेगा, गुमला, खूंटी और लोहरदगा में, फुटबाॅल के लिए संताल परगना के सभी 6 जिले तथा तीरंदाजी के लिए कोल्हान प्रमण्डल के जिलों में विशेष फोकस दिए जायें।

उन्होंने कहा कि खेल का विकास तभी सम्भव हो पायेगा जब खिलाड़ियों को प्रोफेशनल तरीके से कोचिंग और सुविधा प्रदान की जाएगी।

खेल समाज को जीत, हार में सहज बने रहने और जीत के लिए समर्पित प्रयास करने का संदेश भी देता है।उन्होंने युवा वर्ग से अपील की की वे खूब खेलें और खेल भावना को जीवन पर उतारे।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *