स्टेडियम में पहलवान को करंट और फिर…

0

stadium
रांची स्थित जर्जर जयपाल सिंह स्टेडियम-  Photo- Twitter 

रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में बिजली के झटके लगने से राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी विशाल की मौत का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि विशाल सुबह के समय स्टेडियम परिसर में स्थित कार्यालय खोलने गये थे जहां बिजली के झटके लगने से बेहोश होकर गिर पड़े। 

वाहां मौजूद लोगों ने मिलकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही खिलाडी की मृत्यु हो गई… पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है आज दोपहर तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की संभावना है।

जरुर पढ़े-  व्हिप के बावजूद राज्यसभा में अनुपस्थित रहने पर अमित शाह ने लगाई पार्टी सांसदों की क्लास

आपको बता दें कि जिस स्टेडियम में खिलाड़ी की मौत हुई है वो भवन पूरी तरह जर्जर है और सुचना के मुताबिक़ इसी भवन में कुश्ती संघ का कार्यालय भी है जहां बारिश का पानी जमा था ।

विशाल की बहन के मुताबिक़ उनकी अगले ही महीने सीसीएल में नौकरी होनेवाली थी, नौकरी की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी थी़ लेकिन असामयिक मौत से उनके घर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जरुर पढ़े-  1 अगस्त से राज्य में शराब बेचेगी झारखण्ड सराकार…


उनकी बहन रचना का कहना है कि अब घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा़ पिता कपड़ा दुकान में काम करते हैं, उससे किसी तरह घर का खर्चा चल पाता है़ लेकिन अब उनकी उम्र हो गयी है़। रचना ने सरकार से मआवजे व सरकारी नौकरी की अपील की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *