सुकमा के बाद डाल्टनगंज में भी नक्सली हमला 3 CRPF जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा के बाद डाल्टनगंज में भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला बोला है।
जानकारी के मुताबिक डाल्टनगंज में आज शाम नक्सलियों के एक हमले में CRPF के 3 जवानों के घायल हुए हैं।
जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
आपको बता दें सोमवार को ही RTI के तहत गृह मंत्रालय के वामपंथी चरमपंथ प्रकोष्ठ से मिली जानकारी भी सामने आई थी। इसके मुताबिक देश में पांच वर्षों से कुछ अधिक समय में नक्सली हिंसा की 5,960 घटनाएं घटी हैं। इन घटनाओं में 1,221 नागरिक, 455 सुरक्षाकर्मी तथा 581 नक्सली मारे गए हैं।