यह देश की ‘मन की बात’ है, मेरे मन की नहीं-‘मन की बात’ में पीएम मोदी। पढ़ें 10 खास बातें

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये लोगों को संबोधित करते हुये एक बार फिर स्वच्छता अभियान, देश में पर्यटन और खादी से जुड़नें की बात कही । उन्होंने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और खादी से प्रति सकारात्मक रुख अपनाने के लिए आभार जताया।

  • उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि वे विदेश घूमने जाएं लेकिन अगर देश में पहले घूमें तो ठीक होगा। देश में ऐसी बहुत से जगह हैं जहां के बारे में लोग बिल्कुल नहीं जानते हैं. ऐसा करने से लोगों का व्यक्तित्व विकास भी होगा। 
  • श्रीनगर के रहने वाले बिलाल डार के डल झील की सफाई में योगदान की पीएम ने प्रशंसा की। बिलाल ने डल झील से अकेले 12,000 किलो कचरे की सफाई की है। श्रीनगर नगर-निगम द्वारा बिलाल को सफाई का ब्रैंड एंबैसडर बनाने पर पीएम ने धन्यवाद दिया।

खादी के उपयोग की अपील की

उन्होंने कहा कि लोगों ने खादी के उपयोग को लोगों ने गंभीरता से लिया। इससे खादी की बिक्री बढ़ी है। और इससे जुड़े लोगों के घर में रोजगार पहुंचा है।  2 अक्टूबर से खादी में रियायद मिलती है. इसे आगे बढ़ाना चाहिए. खादी खरीदकर गरीब के घर में दिया जलाएं। 

प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने की अपील की।

संकल्प से सिद्धी हो रही है. हर कोई इसे स्वीकारता है
उन्होंने कहा कि मन की बात में लोगों ने गांधी जयंती से पहले 15 दिन देश में स्वच्छता अभियान से जुड़नें का संकल्प लिया था. आज हर कोई से अभियान का हिस्सा बन रहा है. संकल्प से सिद्धी हो रही है. हर कोई इसे स्वीकारता है. राष्ट्रपति भी इस मुहिम से जुड़े हैं.

स्वच्छता के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है

पीएम नें कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है,  अब लोग गंदगी होने नहीं दे रहे हैं ऐसा करने पर अब लोग टोक देते हैं। ढाई करोड़ बच्चों ने स्वच्छता से जुड़ी मुहिम में हिस्सा लिया. पेंटिंग, निबंध आदि में हिस्सा लिया. उन्होंने मीडिया के लोगों कि सराहना करते हुये कहा कि मिडिया ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाया है। 

स्वाति महादिक और निधि दुबे का जिक्र किया
पीएम मोदी नें कहा कि सेना में भर्ती हुई महिलाओं स्वाति महादिक और निधि दुबे महिला शक्ति और देशभक्ति की मिसाल हैं. दोनों ही शहीदों की पत्नी रही हैं और देश को इन वीरांगनाओं के प्रति आदर है।

देश में होने जा रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का उल्लेख करते हुये उन्होनें देशवासियों से फुटबॉल को अपननाने की अपील की।

अन्त में उन्होनें देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *