रेल एसपी के नाम पर वसूली करनेवाले की कोयला तस्करों ने की जमकर धुनाई…

0

साइकिल से कोयला टपाने वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा… कभी पूर्व सैनिक तो कभी खुद को बता रहा था शिक्षक।


https://www.facebook.com/JharPost/videos/362671214145648/

पुलिस धनबाद जिले में कोयला तस्करी बंद होने का दावा करते नहीं थकती, लेकिन हकीकत में स्थिति अलग है। जिले में न सिर्फ कोयला तस्करी बदस्तूर जारी है बल्कि धंधेबाजों से वसूली को लेकर अब सरेआम मारपीट भी हो रही है।

कोयला तस्करों ने रेल एसपी के नाम पर वसूली करने पहुंचे आरके सिंह नामक व्यक्ति की स्टेशन रोड में जमकर धुनाई कर दी। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

बताते हैं कि स्टेशन रोड में डीआरएम आवास के समीप आधा दर्जन कोयला तस्कर साइकिल से कोयला ले जा रहे थे। इसी दौरान वहां आरके सिंह नामक व्यक्ति पहुंचा और खुद को रेल एसपी का आदमी बताकर रुपये की मांग करने लगा।

उसने सभी कोयला तस्करों को रोक लिया और कहा कि जब तक रुपये नहीं दोगे जाने नहीं दिया जाएगा। रुपये नहीं देने पर कोयला जब्त करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरेआम रेल एसपी के नाम पर वसूली के प्रयास से कोयला तस्कर सकते में रह गए। वे भी समझ गए कि यह कोई चालबाज है। इसके बाद कोयला तस्करों ने उसे धर दबोचा। उससे पूछताछ की जाने लगी तो वह इधर उधर की बात करने लगा। कभी वह खुद को पूर्व सैनिक बताता था तो कभी शिक्षक। इसके बाद कोयला तस्करों ने बीच सड़क पर उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

कोयला तस्करों ने उसका शर्ट फाड़ दिया और चश्मा भी तोड़ दिया। पिटाई में वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया। लोगों की भीड़ जुटने पर कोयला तस्करों ने उसे छोड़ा। हालांकि उसका कहना था वह वसूली नहीं कर रहा था। उसकी बाइक में एक कोयला तस्कर ने अपनी साइकिल टकरा दी थी। जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। इनसब के बीच लोगों की भीड़ में वह खिसक गया।

धनबाद से सिथुन कुमार की रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *