अब VVPAT मशीनों से ही होंगे चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त
चंडीगढ़: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि आने वाले सभी चुनाव वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे।
पंजाब यूनिवर्सिटी के 13वे एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ऑन इलेक्टोरल एंड पोलिटिकल रिफॉर्म्स में हिस्सा लेने चंडीगढ़ आए जैदी नें ये बातें कही।
ईवीएम मशीनों पर पर बोलते हुए उन्होनें कहा कि जल्दी ही एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जायेगी जिसमें राजनीतिक पार्टियों को ये समझाने का प्रयास किया जाएगा कि ईवीएम मशीनें नॉन टेम्पर है और उनमें छेड़खानी करने की गुंजाईश ना के बराबर है।
वीवीपैट मशीनों का जिक्र करते हुये उन्होनें कहा के ये एक अच्छी पहल है जिसे दुनिया में सबसे पहले भारत में प्रयोग में लाया जा रहा है। उन्होनें आने वाले चुनावों को वीवीपैट मशीनों से कराने का आशवासन भी दिया।
सेमिनार को संबोधित करते हुये वोटर के विश्वास को बढ़ाने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वोटर को पता हो कि उसने किस पार्टी को वोट डाला है। वीवीपैट मशीन चुनाव प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाएंगी। हमने 15 लाख वी वी पैट मशीनों का आर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया को दे दिया गया है जो कि सितंबर 2018 तक पूरा हो जाएगा। हमारा उद्देश्य है के आने वाले सभी चुनावों में वीवीपैट मशीनों का ही प्रयोग किया जाए।