धनबाद में ट्रिपल मर्डर से सनसनीं…
धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत बड़ा जमुआ न्यू कॉलोनी में दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। लोमहर्षक इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस घटना के बाद से पति घर से गायब है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस पति को ही हत्यारा मानकर छानबीन कर रही है। जबकि घटना के बाद से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
आपको बता दें कि कमरे में आधार कार्ड की छाया प्रति पर लाल स्याही से धमकी भरा खत मिला है। इसमें अज्ञात व्यक्ति ने राजेंद्र दसौंधी को धमकी दी है कि गवाही देने के चलते के कारण तुम्हारे बेटे भैरों नाथ को ले जा रहे हैं। उसकी भी लाश मिल जाएगी। तुम्हारे बेटे ने एक लाख रुपये दिया है। दो लाख रुपये देकर अपना बेटा ले जाना है तो फोन करे। पुलिस को सूचना नहीं दे। पत्र में गवाही की चर्चा संभवत बेटी की हत्या के मुकदमे के सिलसिले में की गई है।
बताया जाता है कि सुबह मृतका के ससुर राजेन्द्र दशवंधी ने देखा की दरवाजा बाहर से बंद है। ये देखते ही उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया, सभी ने जब दरवाजा खोला तो देखा कि बिस्तर पर अन्नू देवी की लाश उसके दोनों बच्चों के साथ पड़ी हुई है।
घटनास्थल पर सिटी एसपी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी भी इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। जिसने मौका-ए-वारदात पर बारीकी से जांच-पड़ताल की और नमूने संकलित किए हैं।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धनबाद से सिथुन कुमार की रिपोर्ट।